खरगोन. सत्य, अहिंसा और सद्भावना के प्रतीक संत शिरोमणी सेनजी महाराज की 723वीं जयंती सोमवार को शहर में धूमधाम से मनाई गई। भारतीय सेन समाज के बैनर तले शोभायात्रा निकाली गई। अपने आराध्य के जन्मोत्सव में सेन समाज के बीच उत्सवी माहौल रहा। टेगौर पार्क से कुंदा तट स्थित श्री सिद्धी विनायक मंदिर तक निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। फूलों से सुसज्जित बग्घी मेें सेनजी महाराज का चित्र स्थापित किया गया था। इसके पूजन-अर्चन के बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई।
रास्तेभर समाजजन जयकारे करते चल रहे थे। ढोल-तांशों और डीजे की धून पर बज रहे भक्ति गीतों पर महिलाओं ने गरबा नृत्य किया। युवा व बच्चे भी आराध्य की भक्ति में लीन होकर थिरकते नजर आए। शोभायात्रा के दौरान विधायक रवि जोशी शामिल हुए। सेनजी महाराज को पुष्पमाला अर्पित कर दर्शन किए। शोभायात्रा के गणेश मंदिर पहुंचने महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
भक्ति मार्ग से दिया था शिक्षा का संदेश
सभा में समाजजनों ने सेन जी महाराज की महिमा का बखान करते हुए बताया संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्म विक्रम संवत 1557 में वैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी पर हुआ था। संत सेन महाराज बचपन से ही विनम्र, दयालु और ईश्वर में दृढ़ विश्वास रखते थे। सेन महाराज ने गृहस्थ जीवन के साथ-साथ भक्ति के मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया।
जुलूस निकाला, 10 एकड़ जमीन दान करने की घोषणा
कसरावद. किसी भी समाज के लिए संगठित होना सबसे बड़ी शक्ति होती हे। ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा ओर ऊर्जा मिलती है। उक्त बात समाजसेवी जितेंद्र सेन ने भारतीय सेन समाज कसरावद द्वारा आयोजित सेन जयंती एवं परिचय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही।
सेन ने समाज के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने की घोषणा करते हुए कहा की समाज के पिछड़े व कमजोर तबके को मुख्यधारा से जोड़ कर आगे लाना है। हम सहकारी साख संस्था शुरू करेगे जिसमें कम ब्याज पर समाज के युवाओं को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराएंगे। वही बड़वाह में 10 एकड़ जमीन में अपनी ओर से दान कर उस पर छात्रावास का निर्माण करेंगे। जिसमें समाज के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं रहने की व्यवस्था रहेगी। कार्यकम में कानू नागोबा, कैलाश भारती एवं विधायक सचिन यादव भी बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यकम के पूर्व नगर में सेन महाराज का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस इंदौर रोड से प्रारंभ हुआ जिसमें घोड़े पर बालिकाएं सवार थीं। वही डीजे ओर ढोल के साथ समाज के महिला-पुरुष चल रहे थे। जीप रूपी रथ में सेन महाराज का चित्र रखा गया था। जुलूस का नगर में भाजपा नेता जितेंद्र आर्य, शंकर कुशवाहा, राजेश भराडिया, जीतू जिराती सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।