खंडवा. चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर गिरोह ने इस बार श्री नीलकंठ कॉलेज के सामने ऊपरी मंजिल के पांच प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है। यहां से नकदी, डीवीआर चोरी करने वाले बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। बुधवार की सुबह जब खबर लगी तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल को जांचने के बाद फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई।
इनके यहां हुई वारदात
श्री नीलकंठ कॉलेज के ठीक सामने ऊपरी मंजिल पर िस्थत सुधांशु गंगराड़े के प्रतिष्ठान बालाजी कम्प्यूटर, नीता गंगराड़े की प्राची वेडिंग कलेक्शन, अशोक गंगराड़े के प्रतिष्ठान जीआइटी कम्प्यूटर सेंटर, मो. अजीम के संस्थान सीपीसीटी, विशाल दसोरे और सुदीप सिंह पवार के कोचिंग सेंटर में चोरों ने घटना की है।
ताले नहीं टूटे तो नोच लिए नकूचे
ऊपरी मंजिल के संस्थान में जहां चोरी हुई हैं वहां ग्राउंड फ्लोर पर गंगराड़े परिवार रहता है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि चोरों ने सिर्फ उन्हीं जगहों पर घटना की है जहां दरवाजे लगे थे। सामने बनी दीवार की ओट में बैठकर दरवाजों के नकूचे नोचे गए हैं। जबकि शटर लगी किसी भी दुकान पर हरकत नहीं की गई।
टार्च से तलाशी लेते रहे चोर
सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं। इनमें एक चोर का चेहरा स्पष्ट है। दिख रहा है कि चोरों ने किसी भी कमरे का बल्ब नहीं जलाया। चोर अपने साथ टार्च लेकर आए थे, जिसकी रोशनी में वह अपने मतलब की चीजें तलाशते रहे। प्राची कलेक्शन से करीब हजार रुपए नकद, बालाजी कम्प्यूटर से करीब 500 रुपए नकद और पवार कोचिंग से सीसीटीवी का डीवीआर चोरी गया है।
पुलिस की चौकसी पर सवाल
शहरी इलाके में पुलिस की चौकसी सबसे दुरुस्त मानी जाती है और कानून व्यवस्था के लिहाज से भी यहां पुलिस हर पल चौकन्नी होती है। बावजूद इसके सुनियोजित तरीके से चोर अपना काम कर जा रहे हैं। रिटायर्ड शिक्षक पर हमला करते हुए चोरी, गोकुलगांव से एक साथ 35 बकरियां चोरी हो जाना, मोरटक्का के एटीएम के कैश बॉक्स को तोड़ने की कोशिश के अलावा वाहन और मवेशी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।