खरगोन.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मोत्सव गुरुवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। खरगोन में भी उत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। शहर की सभी सड़कें और गलियां भगवा पताकों से भरी पड़ी है। हर जुबां पर राम नाम है। डीजे और बैंड पर भजन बज रहे हैं। सुबह शहर में धर्म की बयार चल रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल रामनवमीं के दिन शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद विवाद ने सांप्रदायिक दंगों का रूप ले लिया था। जिसके बाद पूरा शहर 24 दिनों तक दंगों की आग में झुलसा था। वहीं इस बार आयोजन को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात है। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 10 ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
रघुवंशी समाज की निकली शोभायात्रा
रामनवमी पर गुरुवार सुबह रघुंवशी समाजजनों द्वारा कलश चौक से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के वरिष्ठ, युवा और महिलाएं शामिल हुई। डीजे पर युवा झूमते हुए निकले। संवेदनशील क्षेत्र तालाब चौक पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रा निकली। जहां से पहाड़सिंहपुरा स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा सहित एसपी धर्मवीरसिंह, एसडीएम ओम नारायणसिंह बड़कुल सहित तमाम अधिकारी मुस्तैदी से डटे हुए थे।
नासिक से आए नगाड़े, अखाड़ा दल देंगे प्रस्तुति
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा दोपहर 2 बजे भोला चौक से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहरभर में भ्रमण करेगी। इसमें उज्जैन महांकाल ग्रुप की 51 सदस्यीय टीम द्वारा थाल और डमरू की प्रस्तुति दी जाएगी। दो अखाड़ों द्वारा करतब का प्रदर्शन किया जाएगा। 10 झांंकी, 12 ध्वनि विस्तारक यंत्र, चार नगाड़ा पार्टी जिसमें दो उज्जैन तथा दो नांदेड़ महाराष्ट्र की शामिल होंगी जो शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ाएगी।
मुस्लिम समाज ने बरसाएं फूल, मिशाल पेश की
शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समाज ने तालाब चौक पर फूल बरसाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और समाजसेवी अजीजउद्दीन शेख सहित समाजजनों ने यात्रा पर फूल बरसा कर शांति का पैगाम दिया। पिछले साल दंगों की वजन से दोनों ही समुदायों के बीच वैमन्यस्ता बढ़ गई थी। वहीं इस बार मुस्लिम समाज ने एक नई शुरुआत कर इस खाई को पाटने का काम किया है।