6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

वीडियो स्टोरी : पेयजल लाइन का फूटा पाइप, 20 फीट ऊपर तक उठी पानी की लहर, देखकर हर कोई रह गया दंग

-मंडलेश्वर क्षेत्र में इंदौर नर्मदा जल प्रदाय योजना की लाइन लिकेज, केले व चने की खेतों से बह निकला पानी

Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Feb 27, 2024

खरगोन.
इंदौन नगर तक पेयजल के लिए नर्मदा से पानी पाइप लाइन के जरिए जा रहा है। इंदौर नर्मदा जल प्रदाय योजना की इस लाइन का एक पाइप मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जलूद मार्ग पर अचानक फूट गया। पाइप के पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि पानी की लहर करीब 20 फीट ऊपर तक उठी। राह चलते लोग भी सहम गए। पाइप लाइन का पानी केले व चने खेतों से बहकर एक किमी दूर नर्मदा नदी में ही जाकर मिला। संयत्र केंद्र से सप्लाई बंद की गई, जब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।
जानकारी के अनुसार नर्मदा के पानी को जलूद से लिफ्ट कर पाइप लाइन के जरिए इंदौर तक पहुंचा जाता है। मंगलवार को तेज प्रेशर के चलते इस लाइन में बड़ा लिकेज आ गया। देखते ही देखते पानी बह निकला। हालात ऐसे रहे कि पाइप से निकला पानी करीब 20 फीट ऊपर तक उछला। इसके बाद पास लगे केले व चने की खेतों से बहकर नर्मदा नदी में जाकर मिला। मुख्य मार्ग पर भी फिसलन जैसे हालात बन गए।
लोगों ने बनाए वीडियो
पानी की उठती लहर का वीडियो राह चलते लोगों ने बनाया। गनिमत रही कि पानी के प्रेशर में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा होने के भी अनुमान थे। फिलहाल जल शाखा के अमले ने पानी की सप्लाई रोक दी है। लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है।
खरगोन. पाइप लाइन फूटने से इस तरह 20 फीट ऊपर तक उछला पानी।