बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी नगरपालिका में वार्ड नंबर 28 में शालपाता बागान क्षेत्र में सबसे बड़े पार्क का उद्घाटन किया गया।
यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ग्रीन सिटी परियोजना से प्रेरित हो शिशु विकास उद्यान बनाया गया है, जो कि कमरहटी नगर पालिका का 17वां पार्क है। प्रमुख रूप से बच्चों, बुजर्गों और महिलाओं के लिए इस पार्क को बहुत सुंदर तरीके से बनाया गया है। इसे बनाने में नगरपालिका ने लगभग 70 लाख रुपए खर्च किए हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए वहां तरह-तरह के झूलों से लेकर बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं। तालाब में बुजुर्गों के टहलने की व्यवस्था की गई है तथा तालाब में सुसज्जित फव्वारे भी लगे हैं। इसका उद्घाटन दमदम लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर सौगत राय ने किया तथा मौके पर कमरहटी नगर पालिका के चेयरमैन गोपाल साहा, सीआईसी श्यामल चक्रवर्ती समेत अन्य थे।