13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

गंगासागर मेला शिविरों का होने लगा आगाज, जुटने लगे साधु-संत और श्रद्धालु

मकर संक्रांति पर्व नजदीक आते ही गंगासागर में मेले की तैयारियां तेज हो गई। कोलकाता के बाबूघाट तथा सागरद्वीप में शिविरों का उद्घाटन होने लगा है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार महानगर की लगभग 70 सामाजिक संस्थाएं गंगासागर में स्नान के लिए पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अस्थाई शिविर लगाएंगी।

Google source verification

मकर संक्रांति पर्व नजदीक आते ही गंगासागर में मेले की तैयारियां तेज हो गई। कोलकाता के बाबूघाट तथा सागरद्वीप में शिविरों का उद्घाटन होने लगा है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार महानगर की लगभग 70 सामाजिक संस्थाएं गंगासागर में स्नान के लिए पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अस्थाई शिविर लगाएंगी। बंगीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज कलकत्ता के सचिव राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि गंगासागर तट पर सेवा कार्य के लिए शिविर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। विशाल टेंट के माध्यम से तीर्थ यात्रियों के लिए आवास तथा भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। सेवा शिविर के आयोजन की तैयारियों में संयोजकवृद, लीलाधर सुरावत, रूपचन्द उपाध्याय, राजकुमार जाजङा, नारायण उपाध्याय आदि सक्रिय हैं। श्री पुष्टिकर सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित ने कहा कि दक्षिण 24 परगना के गंगा सागर मेला में न केवल बंगाल बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के विभिन्न राज्यों से समूहों में श्रद्धालु पहुंचेंगे। शिविरों के माध्यम से लाखों श्रद्धालुओं के लिए आवासीय व्यवस्था के साथ चाय, नाश्ता, गर्म पानी तथा भोजन की नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।