Chhattisgarh News: कोण्डागांव जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय(Jawahar Navodaya Vidyalaya) की 40 सीट के लिए शनिवार को चयन परीक्षा आयोजित हुई। जिसके लिए जिले के अलग-अलग जगहों पर 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जहाँ सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा चली। जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में पूरे जिले के 4485 विद्यार्थी शामिल हुए। ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश हेतु परीक्षा के लिए 5757 बच्चों ने आवेदन किया था। जिसमें 1272 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे।