Viral Video: कोरबा के बीच मॉल के भीतर संचालित ओएनसी बार माहौल को खराब कर रहा है। बार के भीतर से शराब पीकर निकल रहे युवक-युवतियां बाहर में भिड़ रहे हैं। एक-दूसरे को अश्लील गालियां भी दे रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि नशे में धुत एक कुंआरी लड़की साथ आए एक युवक को अपना पति बता रही थी। वह समझाइश दे रहे पुलिस कर्मी से भी उलझ गई थी। इस मामले में पुलिस ने सिविल लाइन थाना में तीन अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस मुकदमे में किसी ने युवती के नाम और इस झगड़े में उसकी भूमिका का जिक्र नहीं किया है।
घटना शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे की बताई जा रही है। मुड़ापार, डीडीएम रोड और पोड़ीबहार के अलग-अलग हिस्से से युवा मॉल के भीतर स्थित ओएनसी बार में शराब पीने पहुंचे थे। यहां से जब बाहर निकले तब युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि उनके बीच गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते सभी पक्षों ने एक-दूसरे को हाथ, लात और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। थार से पहुंचे एक युवक के वाहन के ग्लास को भी तोड़ दिया।
इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मी से जुबान लड़ा रही है। लड़की शराब के नशे में है उसे इतनी समझ नहीं है कि वह क्या बोल रही है। लड़के अपने साथ आए युवक को अपना पति बता रही थी जबकि वह लड़की कुंआरी है। वीडियो में लड़की यह कह रही है कि जब मेरे पति को ये मार देंगे तब मैं मुकदमा कराउंगी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है।