CG News: कोरबा में विद्युत मंडल कॉलोनी के एनएफ 181 में के रमेश का परिवार निवास करता है। सावन के महीने में यहां वहां सांप दिखाने वाली गैंग पहुंची हुई थी। इन्हीं में से एक सदस्य ने एक सांप को पिटारे के साथ रमेश के आवास के सामने छोड़ दिया और भाग निकला। इस वजह से न केवल परिवार बल्कि आसपास के लोग डरे हुए थे।