कोटा. राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से पाई समर कैंप के मेगा शो का शनिवार को समापन किया गया। थेगड़ा िस्थत राधिका रिसोर्ट में समापन कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अतिथियों ने प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की।
पत्रिका ने प्रतिभा को निखारने का काम किया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि महिलाएं घर व बाहर के कामकाज को संतुलित बनाकर चलती है। जब वह घर के कामकाज से बाहर निकलती है तो पूरी जिम्मेदारी के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को काम बांटकर निकलती है। जब तक वह घर नहीं पहुंचती है, तब तक उसे चिंता सताए रहती है। पत्रिका ने प्रतिभा को निखारने के लिए जो प्लेटफार्म बच्चों को दिया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ हुनर भी जरूरी है। पढ़ोंगे-लिखोंगे तो बनोंगे नवाब, खेलोंगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब।
बच्चों की बेहतरीन परर्फोमेंस देखने को मिली
अध्यक्षता करते हुए शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में हर पल परर्फोमेंस देना होता है। आजकल के युवाओं में आईक्यू अच्छा है, लेकिन एक बात की कमी है वह है कि मानवीय दृष्टिकोण खोता जा रहा है। यह चिंता का विषय है। पत्रिका के इस प्लेटफार्म पर बच्चों की बेहतरीन परर्फोमेंस देखने को मिली है। कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों को मोमेंटों व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कार देना जरूरी
विशिष्ट अतिथि मोशन एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन सुरेन्द्र विजय ने कहा कि नई पीढ़ी शिक्षा और संस्कार के साथ आगे बढ़ती है तो देश, समाज और परिवार सबका भला होगा। समय के साथ तकनीक ने बहुत कुछ बदला है। मोबाइल ने बच्चों का बड़ा नुकसान किया है। वे संस्कारों से दूर होते जा रहे है। पाई के समर कैंप जैसे आयोजन बच्चों को कुछ बेहतर भविष्य की ओर ले जा रहे हैं, इसके लिए राजस्थान पत्रिका धन्यवाद की पात्र है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/this-50-crore-building-will-shine-in-heritage-look-in-kota-8286464/
बच्चों ने शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम में माही ग्रुप ने वेस्टर्न डांस, माही ने सिंगल डांस किया। मनन ने बचना ए हसीना लो मै आ गया…, संतोष शर्मा ने थाने काजलियो बना ल्यू…, लक्की ग्रुप, इलिमा, युवराज ग्रुप पार्टी ने भी शानदार डांस की प्रस्तुति दी। कोटा ड्रामा स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर मोशन एजुकेशन के वाइस प्रेसिडेंट अंकित लाहोटी, अरिहंत स्कूल के निदेशक कुमुद जैन, मुकेश जैन भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का राजस्थान पत्रिका के उपमहाप्रबंधक पंकज जैन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। पाई समर कैंप के वैन्यु पार्टनर मोदी स्कूल, शिव ज्योति इंटरनेशल स्कूल, मोशन एजुकेशन ग्रुप, अरिहंत व एआरएन ग्रुप व राधिका वाटर पार्क रहे।