कोटा. जिले के इटावा नगर में मंगलवार को कोटा रोड पर कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने बारी-बारी से वाद्य यंत्रों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के रामविलास काका ने बताया कि पद दंगल कार्यक्रम में डेकवा व केरला गांव जिला सवाई माधोपुर के लगभग 150 कलाकारों ने कन्हैया दंगल व भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम सुबह 11 से सायं पांच बजे तक कार्यक्रम चला।
कार्यक्रम में करेला गांव की और से मेड़िया बद्रीलाल मीणा व पाराचंद मीणा ने तथा डेकवा गांव से मेड़िया रमेश मित्री, राम लड्डू व आशाराम मीणा ने भजन व संस्कृति के नाम पर दंगल किया। आयोजन में आरपी मीणा व जमना शंकर ताजी की विशेष भूमिका रही।