कोटा . साइबर अपराधों के लम्बित व नए मामलों में अब कार्रवाई जल्द हो सकेगी। शहर में सोमवार को साइबर थाना शुरू हो गया। यह थाना अभय कमाण्ड सेन्टर के भवन में शुरू किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश की पालना में कोटा शहर में घोषित किए गए नवीन साइबर थाने का सोमवार को अभय कमाण्ड सेन्टर के भवन में शुभारंभ कर दिया गया है। साइबर थाने के प्रभारी यातायात पुलिस के उप अधीक्षक कालूराम वर्मा होंगे। साइबर थाने में हैडकांस्टेबल, ५ कांस्टेबल के जाप्ते को लगाया गया है। साइबर थाने में शहर में होने वाले साइबर अपराधों के प्रकरणों को दर्ज किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार कोटा शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए शहर में पूर्व से कार्यरत मोबाइल गश्ती दलों के अतिरिक्त ४ विशेष मोबाइल गश्ती दलों का गठन कर हथियार बन्द जाप्ता नियोजित किया गया है।