8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: सक्सेस कुछ नहीं सिख्राता, फेलियर सबकुछ सिखा देता है- अमन गुप्ता

सीपी ऑडिटोरिम में आन्या फाउण्ंडेशन की ओर से आयोजित स्किलअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शार्क टैंक इंडिया फेम व बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने कहा कि कोटा अपने आप में काफी विशेषताएं रखता है।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

May 26, 2023

सीपी ऑडिटोरिम में आन्या फाउण्ंडेशन की ओर से आयोजित स्किलअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शार्क टैंक इंडिया फेम व बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने कहा कि कोटा अपने आप में काफी विशेषताएं रखता है। दूर-दूर से बच्चे यहां अपने भविष्य को तलाशने आते हैं, यहां स्किल की कमी नहीं है।

देश के विकास में अन्य क्षेत्र जितने महत्वपूर्ण हैं, उसी तरह से डॉक्टर, इंजीनियर भी हैं। लेकिन समय के साथ कई बदलाव आते हैं। समय के साथ चलते हुए अपनी पसंद के अनुरूप अपना भविष्य चुनना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि डिग्री ही सब कुछ नहीं होती, स्किल आपकी काबिलीयत, प्रायोगिक तौर पर जो आप कर रहे हैं वह भी महत्वपूर्ण होता है।


सक्सेस इंसान से कुछ सिखने को नहीं मिलता जबकि फेलियर से हमेशा सीखने को मिलता है। व्यक्ति में लगन है तो आगे बढ़ने से नहीं रोका जा सकता। न आर्थिक तंगी आड़े आती है न अन्य परेशानी। इससे पहले गुप्ता ने रोड नंबर एक स्थित सीपी ऑडिटोरियम में आन्या फाउण्डेशन संयोजक व वरिष्ठ सिविल सेवक अंजलि बिरला की पहल पर आयोजित स्किलअप कार्यक्रम में कोचिंग छात्रों को जिन्दगी का फलसफा समझाया व सफलता के मंत्र बताए।