कोटा. पीआके में वायुसेना की बड़ी कार्रवाई के बाद पाक सीमा से सटी जैसलमेर की सरहद पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सीमा पर सुरक्षा पहरा मजबूत किया गया है और सीमा पार हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से निगरानी तंत्र बढ़ाया गया है। सुरक्षा बल, पुलिस, प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां तालमेल बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि जैसलमेर बॉर्डर की लंबाई 470 किमी हैए जो कि देश की सबसे बड़ी सरहदी सीमा मानी जाती है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। वहीं वायुसेना के पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद सरहद को पहरे में रखा गया है। बीएसएफए आर्मीए आइएएफ सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। उधर प्रशासन ने आदेश जारी कर भारत.पाक सीमा के पांच किलोमीटर परिधि में अवांछनीय गतिविधियों की आशंका एवं सुरक्षा के मद्देनजर आवागमन पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध आगामी 4 अप्रेल तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए लगाया गया है।