13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू : हर सेंटर पर पुलिस जाप्ता, कड़ी जांच के बाद मिला अभ्यर्थियों को प्रवेश

कोटा में बनाए गए 31 परीक्षा केन्द्र

Google source verification

Police Constable Recruitment Exam कोटा. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Police Constable Recruitment Exam) शुक्रवार से शुरू हो गई। कोटा में यह परीक्षा 31 केन्द्रों पर हो रही है। परीक्षा देने के लिए कोटा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आए हैं।

कोटा में बनाए गए 31 परीक्षा केन्द्रों पर 13 से 15 मई तक दो पारियों में तथा 16 मई को एक पारी में परीक्षा होगी। प्रत्येक पारी में लगभग 17 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रथम पारी सुबह 9 से 11 बजे होगी। वहीं द्वितीय पारी की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक है। कोटा में 26 जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे।
शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंध नजर आए। दादाबाड़ी स्थित एक परीक्षा केन्द्र के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। यहां पुलिसकमियों ने अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच के बीच परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया। पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने बताया कि कोटा के सभी केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए है। हर सेंटर पर पुलिस जाप्ता लगाया गया है। परीक्षा को देखते हुए शहरभर में एक हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।