कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीपुरम अपार्टमेंट में रहने वाले एक रेलवे के अधिकारी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोर्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। प्रकरण में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार सुनील दत्त (56) ने कीटशनाक पीकर आत्महत्या की। सुनील दत्त अपनी पत्नी के साथ महालक्ष्मीपुरम अपार्टमेंट में रहते थे। वह रेलवे में मास्ट क्राफ्ट के पद पर थे तथा रेलवे एम्पलाइज बैंक जयपुर के डायरेक्टर भी थे। मृतक के भाई यशपाल शर्मा ने बताया कि सुनील दत्त शुक्रवर वार दोपहर को ड्यूटी कर घर आए थे। नीचे अपाटमेंट में कार से उन्होंने उनकी पत्नी को कॉल किया और कीटशनाक पीने की बात बताई। इस पर उनकी पत्नी और भाई यशपाल नीचे गए और उन्हें तत्काल स्थानीय निजी चिकित्सालय में लेकर गए। वहां उपचार के बाद उन्हें झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान रात डेढ़-दो बजे करीब उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।
थानाधिकारी महेन्द्र मीणा के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों के अनुसार कुछ दिन से वह मानसिक अवसाद में थे। प्रकरण में मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।
पैसे के लेन-देन की बात आई सामने
सुनील दत्त के आत्महत्या के कारणों का फिल्हाल पता नहीं चला है। परिजनों ने भी आशंका जताई है कि संभवत: कोई पैसे का लेन देन हो सकता है। क्योंकि अन्य कोई तनाव घर या परिवार में नहीं हैं।