कोटा। राजस्थान ब्राहण महासभा ने भाजपा और कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में 40-40 सीटों पर ब्राहण समाज के प्रत्याशी उतारने की मांग की है। महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में समाज की उपेक्षा सहन नहीं की जाएगी। 11 नवम्बर को समाज की समाज की महापंचायत में इस मसले पर चर्चा की जाएगी।
लक्ष्मी का चाहते हैं हमेशा साथ तो सिर्फ इसी मुहूर्त में करें दिवाली पूजन…
चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस-भाजपा की चिंता बढ़ा सकता है यह समाज..
वहीं राठौर तैली समाज ने भी प्रदेश के दोनों दलों से राजनीति में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। समाज ने प्रदेश की दोनों पार्टियों कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी से 5-5 टिकट की मांग की है। तैली साहू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शौकीनचंद राठौर ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि समाज के लोगों ने हमेशा दोनों पार्टियों के साथ कर्मठता से कार्य किया है, लेकिन किसी भी पार्टी ने समाज को अहमियत नहीं दी। इससे पहले समाज की ओर से दादाबाड़ी स्थित समाज के छात्रावास में समाज की बैठक हुई। इसमें चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।