कोटा. कोटा की सियासत में रविवार को नहीं कहानी गढ़ गई। दो दिन पहले जो प्रत्याशी कांग्रेस में प्रमुख दावेदारों में शुमार थे, वह बनते-बिगड़ते राजनीति के नए समीकरणों में भाजपा से टिकट पाने में कामयाब हो गए हैं। दो दिन चले राजनीतिक के इस घटनाक्रम को अप्रत्याशित माना जा रहा है।
राजस्थान का रण: दहाड़ने वाले राजावत आखिर क्यों फफक पड़े…देखिये वीडियो…
भाजपा ने विधायकों और एक दर्जन दावेदारों को दरकिनार करते हुए लाडपुरा से पूर्व सांसद इज्जेराज सिंह और पूर्व राजपरिवार की सदस्य कल्पना देवी को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने कल्पना देवी को भले ही मैदान में उतार दिया है, लेकिन अभी तक वें पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिखावटी तौर पर भले ही कल्पना देवी के साथ दिखेंगे, लेकिन भीतरघात की आशंका है। इस सीट से भाजपा से आधा दर्जन से अधिक दावेदार थे और दो साल से जमीनी स्तर पर तैयारी में जुटे हुए थे।