लखनऊ पीजीआई में इलाज कराना महंगा हो गया है। मरीजों को अब पेट स्कैन, MRI,सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउण्ड, एक्सरे, ब्लड टेस्ट और बायोप्सी के टेस्ट कराने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा। संस्थान ने रेडियोलॉजी, पैथेलॉजी के साथ दूसरे डिपार्टमेंट में होने वाली जांच दरों को 10 से 50% तक बढ़ाया है। हॉस्पिटल के यह रेट करीब 15 साल बाद बढ़ाए हैं। वहीं, एक साल पहले पहले रूई, पट्टी, ग्लव्स, निडिल, सलाइन वॉटर के साथ ऑपरेशन, डायलिसिस की मेडिसिन और सर्जिकल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए गए थे।