11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लखनऊ

लखनऊ के बड़े इमामबाड़े से निकला शाही मेहंदी का जुलूस

शादी की याद में मेहँदी का जुलूस निकाला जाता है।

Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 08, 2019

लखनऊ ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक सातवीं मुहर्रम को निकाला गया शाही मेंहदी का जुलूस। जिसमे भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहे। यह जुलूस इमाम हुसैन के भतीजे और इमाम हसन के बेटे हज़रत क़ासिम की याद में निकाला जाता है । हज़रत क़ासिम का निकाह भाई की वसीयत के अनुसार इमाम हुसैन की बेटी फ़ात्मा कुबरा के साथ किया गया निकाह के फ़ौरन बाद हज़रत क़ासिम मैदान ए जंग में चले गए।
वहाँ बहुत बहादुरी के साथ उन्होंने जंग की उस समय हज़रत क़ासिम की उम्र 13 साल थी । जो अपने से घोड़े पे चढ़ भी नहीं पाते थे वहा पर उनको घोड़े की टापों से कुचल कर टुकड़े टुकड़े कर दिए गया। जिनकी लाश को एक पोटली में बांधकर इमाम हुसैन खेमे में लाये। आज उन्ही क़ासिम की शादी की याद में मेहँदी का जुलूस निकाला जाता है।