महासमुंद. आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा द्वारा तीन सूत्रीय मांग को लेकर रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष कनक चक्रधारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाने के लिए एक जून की भरी दोपहरी में रैली निकाले हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को कई माह से अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण लोगों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वेतन भुगतान के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, उसके बाद भी अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा सीधी भर्ती को रद्द करने की मांग की गई। विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारियों के लिए नवीन पद सहायक अधीक्षक सृजित करें या फिर अधीक्षक श्रेणी द पर भर्तियों पर 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान पर पदोन्नति प्रदान करने की मांग की गई। अन्य शासकीय विभागों की तरह कर्मचारियों को भी अवकाश प्रदान करने की मांग की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।