महासमुंद. जिला मुख्यालय में एक साथ 60 जगहों पर योग विज्ञान शिविर आयोजित कर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी है। शिविर का आयोजन 13, 14 और 15 जून को शहर के विभिन्न वार्डों में होगा। विश्व रिकार्ड बनाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में रोजाना सुबह 6 से 7 बजे तक योग शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद यही शिक्षक शहर में 60 जगहों पर योगाभ्यास कराएंगे। योग विज्ञान शिविर को लेकर शहर के लोगों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर में योगाभ्यास करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शिविर को लेकर 31 मई को शहर के रामजानकी मंदिर में बैठक रखी गई है। लोगों को बैठक में शामिल होने के साथ ही विचार व सुझाव देने की अपील की गई है। शिविर को सफल बनाने के लिए भारत स्वाभिमान न्यास महासमुंद के जिला संयोजक तिलक साव व उनकी टीम जुटी हुई है।