Panga Movie Review: अश्वनी अय्यर की डायरेक्शन और कंगना रनौत की एक्टिंग के लिए जरूर देखिए फिल्म
नई दिल्ली: अश्वनी अय्यर द्वरा डायरेक्टिड पंगा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें लीड रोल में कंगना रनौत हैं, जिन्होंने एक कब्बडी प्लेयर जया निगम का किरदार निभाया है। वहीं सर्पोटिंग रोल में जस्सी गिल, नीना गुप्ता, रिचा चड्ढा और यज्ञ भसीन हैं।