22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

VIDEO…ताऊसर ग्राम में 28 बीघा गैर मुमकिन गोचर भूमि को अतिक्रमण से कराया मुक्त

नागौर. प्रशासन ने ग्राम ताऊसर में तकरीबन 28 बीघा गोचर जमीन को अतिक्रमण से सोमवार को मुक्त कराया। इस दौरान लगभग एक दर्जन कच्चे एवं पक्के अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान आंशिक रूप से विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित बनी रही। तहसील प्रशासन […]

Google source verification

नागौर. प्रशासन ने ग्राम ताऊसर में तकरीबन 28 बीघा गोचर जमीन को अतिक्रमण से सोमवार को मुक्त कराया। इस दौरान लगभग एक दर्जन कच्चे एवं पक्के अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान आंशिक रूप से विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित बनी रही। तहसील प्रशासन के अनुसार कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमियों को अवैध कब्जे हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन नहीं हटाया गया। इस पर यह कार्रवाई की गई।
तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ताऊसर के खसरा नंबर 1084 में गैर मुमकिन गोचर भूमि पर लंबे से समय से अवैध कब्जा कर कच्चे और पक्के निर्माण काफी संख्या में कर लिए गए थे। इस संबंध में डूंगरराम नायक की की ओर से डीबी सिविल रिट पिटीशन संख्या 118/2021 में वर्ष 2021 में 14 जनवरी को पारित निर्णय के अनुसार पीएलपीसी में दर्ज प्रकरण के संबंध में अतिकर्मियों को पूर्व में न्यायालय तहसीलदार नागौर द्वारा भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे। इसके बाद तहसील प्रशासन की ओर से इस संबंध में कई बार अतिक्रमण हटाए जाने के लिए निर्देश दिए गए। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर तहसीलदार हरदीप सिंह ने अतिक्रमण् हटाए जाने के लिए टीम गठित की, और सोमवार को सुबह करीब दस बजे अतिक्रमण स्थल पर पहुंच गए। मौके पर कई जगह हौद, चारदीवारी के साथ घेराबंदी कर हुए पक्के निर्माणों को हटाए जाने काम शुरू कर दिया। पूरी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों का अमला व सुरक्षाबल मौके पर तैनात रहे। इस दौरान आंशिक रूप से विरोध तो हुआ, लेकिन अतिक्रमण हटाए जाने का काम नहीं रोका गया। अतिक्रमण हटाओ दस्ते में भू-अभिलेख निरीक्षक अन्नाराम, पटवारी अर्जुनराम, बुद्धाराम जाजड़ा, रामप्रसाद, सियाराम जाखड़, विजय तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी बस्तीराम भाटी आदि शामिल थे।