5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

पढि़ए: मूण्डवा पंस की किस ग्राम पंचायत से किस वर्ग का बनेगा सरपंच

नागौर उपखंड कार्यालय में लॉटरी से किया गया चयन

Google source verification

नागौर. पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव – 2020 के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान एवं नागौर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पंचायत समिति मूण्डवा की 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंच पदों की आरक्षण लॉटरी मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय नागौर में निकाली गई। उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंच पदों की आरक्षण लॉटरी में सरपंच पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए अड़वड़, कड़लू, मुंदियाड़ व इनाणा ग्राम पंचायत, अनुसूचित जाति महिला के लिए संखवास, सैनणी व भदौरा ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। इसी प्रकार नागौर, डेगाना, परबतसर, मौलासर की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंच पदों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को संबंधित उपखंड कार्यालय में होगी।

जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थित

इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए खरनाल, बलाया, पालड़ी जोधा व लूणसरा ग्राम पंचायत, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए झूझण्डा, बू नरावता व फिड़ौद ग्राम पंचायत, सामान्य महिला के लिए गाजू, निम्बड़ी चांदावता, डोडिया कला, गेलोली, ग्वालू, रूण, जनाणा, खजवाना व थिरोद तथा सामान्य के लिए हिलोड़ी, माणकपुर, शीलगांव, गोठड़ा, असावरी, रुपाथल, बोड़वा व रोल ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई। इस अवसर पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम काला, राजनीतिक दलों से राधेश्याम सांगवा, महावीर सिंह सांदू, रेवंतराम डांगा, प्रेमरतन शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया 19 को

मेड़ता, कुचामन, डीडवाना व मकराना पंचायत समिति के सरंपच एवं ग्राम पंचायत वार वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया 19 दिसम्बर 2019 को संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में होगी। इसी प्रकार खींवसर पंचायत समिति के सरंपच एवं ग्राम पंचायत वार वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी 20 दिसम्बर को होगी। पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं वार्ड पंच के आरक्षण लॉटरी में उपस्थिति के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक, प्रधान एवं समस्त राजनैतिक दलों के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रह सकेंगे।

प्रधान, जिप व पंस सदस्य लॉटरी स्थगित

उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा पारित निर्णय के द्वारा 15-16 नवम्बर 2019 के बाद पंचायतराज संस्थाओं के पुनर्गठन/ नवसृजन के संबंध में अधिसूचना निरस्त करने के चलते जिला कलक्ट्रेट सभागार में 19 दिसम्बर को 11 बजे होने वाली लॉटरी प्रक्रिया स्थगित की गई है। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव के अनुसार न्यायालय के निर्णय के चलते नागौर जिले में प्रधान, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के पदों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के लिए आरक्षण तथा महिला आरक्षण कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।