26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…गर्मी बढऩे के साथ ही जलापूर्ति स्थिति की जांच करने पहुंचे अभियंता

नागौर. गर्मी बढऩे के साथ ही पेयजल संकट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग की ओर से आपूर्ति स्थिति की जांच किए जाने का काम तेज कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी ने इस संबंध अधीनस्थ अभियंताओं को टीम बनाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। ताकि इसके […]

Google source verification

नागौर. गर्मी बढऩे के साथ ही पेयजल संकट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग की ओर से आपूर्ति स्थिति की जांच किए जाने का काम तेज कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी ने इस संबंध अधीनस्थ अभियंताओं को टीम बनाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। ताकि इसके हिसाब से कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी रविवार को मूण्डवा पम्प हाउस पहुंचे। पम्प हाउस की स्थिति देखने के साथ ही मूण्डवा शहर में खुद रहे ट्यूबवेल का निरीक्षण किया। इसके बाद संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचे और ग्रामीणों से आपूर्ति व्यवस्था को लेकर बातचीत की। इसके पश्चात कुचेरा पम्प हाउस के साथ ही खजवाना रोड, कायमखानी मोहल्ला में आपूर्ति की स्थिति देखी। मौके पर संवेदनशील क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अभियंताओं को निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता चौधरी ने बताया कि गर्मी की स्थिति को अभियंताओं को टीम बनाकर क्रमबद्ध तरीके से आपूर्ति स्थिति की रोजाना जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। ताकि कहीं, किसी क्षेत्र में समस्या हो तो उसका निस्तारण किया सके।
शहरी क्षेत्रों में देखी आपूर्ति
शहर क्षेत्र में रविवार को जलापूर्ति स्थिति की जांच की गई। सहायक अभियंता सत्यनारायण बरोड़ ने टीम के साथ राठौड़ी कुआं, बाजरवाड़ा, हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मीनगर एवं खटिक बस्ती आदि क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति देखी। जांच में घरों में प्रेशर के साथ पानी आना, मुख्य पाइपलाइन में पानी का प्रेशर एवं अवैध कनेक्शनों आदि की जांच की गई। सहाय अभियंता बरोड़ ने बताया कि निजी टांके अवैध रूप से पानी भरते पकड़े गए टेंकर मालिक शौकत खां से 16 हजार 335 रुपए का जुर्माना भराया गया। इसके बाद टेंकर छोड़ दिया गया।

बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़