23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…जिला बरसात से रहा तरबतर, रियाबड़ी में सर्वाधिक बारिश…VIDEO

नागौर. जिले में शुक्रवार को भी रिमझिम बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश का आंकड़ा रियाबड़ी के नाम रहा। यहां पर 57 एमएम बारिश होने से जहां पूरा क्षेत्र पानी से तरबतर रहा, वहीं नागौर, एवं मूण्डवा केवल 4-4 एमएम ही बारिश होने से वातावरण में गर्मी प्रभावी रही। लगातार लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश से […]

Google source verification

नागौर. जिले में शुक्रवार को भी रिमझिम बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश का आंकड़ा रियाबड़ी के नाम रहा। यहां पर 57 एमएम बारिश होने से जहां पूरा क्षेत्र पानी से तरबतर रहा, वहीं नागौर, एवं मूण्डवा केवल 4-4 एमएम ही बारिश होने से वातावरण में गर्मी प्रभावी रही। लगातार लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश से शहरी एवं ग्रामीण एरिया के इलाकों में कई जगहों पर पानी भरा रहा। खेत भी पानी से लबालब रहे।
रियाबड़ी 57 एमएम
सुबह ही आसमान पर बादल छाए रहे। हालांकि सुबह करीब सात बजे हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन इसके बाद भी मौसम में गर्मी का प्रभाव बना रहा। इसके बाद शाम को करीब चार बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, फिर थोड़ी ही देर में यह बूंदाबांदी तेज बरसात में बदल गई। गत गुरुवार केा हुई बारिश में नागौर का आंकड़ा अच्छा रहा, लेकिन इसके बाद दूसरे दिन यानि की शुक्रवार को हुई बारिश में महज 4 एमएम बारिश होने से माहौल में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा। इससे सडक़ों पर तो ठंडी हवाओं का एहसास होता रहा, मगर घरों में तो गर्मी की वजह से स्थिति विकट रही।
कहां, कितनी बारिश हुई
नागौर 4 एमएम
मूण्डवा 4 एमएम
खींवसर 6 एमएम
मेड़ता 45 एमएम
रियाबड़ी 57 एमएम
डेगाना 20 एमएम
सांजू 23 एमएम

कई इलाकों में भरा पानी
शहरी क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से संत बलरामदास शास्त्री विद्यालय मार्ग, प्रतापसागर तालाब से सलेऊ रोड जाने वाला मार्ग तो पूरी तरह से से पानी में डूबा रहा। इन जगहों पर घुटनों से ऊपर तक भरा पानी आवागमन में बाधा बना रहा। इसी तरह ए रोड, बी रोड, दिल्ली दरवाजा, शिवबाड़ी आदि क्षेत्रों में बारिश की वजह से ज्यादातर जगहों पर पानी भरा रहा। इसी तरह से टूटी सडक़ों के चलते सुगन सिंह सर्किल से इंदिरा कॉलोनी, सदर बाजार, किले की ढाल से गांधी चौक, तिगरी बाजार, तहसील चौक आदि क्षेत्रों में भी सडक़ों पर कई स्थानों पर पानी भरा रहा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में निकटवर्ती ग्रामों में गोगेलाव, ताऊसर, बाराणी आदि क्षेत्रों में कई जगहों पर खेत पानी से लबालब भरे रहे।