23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika latest news…अमृत सिद्धि योग व सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ गुरु पुष्य नक्षत्र में आज लक्ष्मी वर्षा की उम्मीदें…VIDEO

नागौर. गुरु पुष्य नक्षत्र पर गुरुवार को बाजारों में धनवर्षा होने की उम्मीद है। दुकानदारों को उम्मीद है कि गुरुवार को पुष्य नक्षत्र पर होने वाले खरीदारी अपेक्षानुसार होगी। हालांकि नवरात्रि के बाद से व्यवसाय में उछाल आया है, लेकिन गुरु पुष्य नक्षत्र पर अब तक हुई खरीद से डेढ़ से से दोगुना ज्यादा कारोबार […]

Google source verification

नागौर. गुरु पुष्य नक्षत्र पर गुरुवार को बाजारों में धनवर्षा होने की उम्मीद है। दुकानदारों को उम्मीद है कि गुरुवार को पुष्य नक्षत्र पर होने वाले खरीदारी अपेक्षानुसार होगी। हालांकि नवरात्रि के बाद से व्यवसाय में उछाल आया है, लेकिन गुरु पुष्य नक्षत्र पर अब तक हुई खरीद से डेढ़ से से दोगुना ज्यादा कारोबार बढ़ सकता है। विशेषकर स्वर्णाभूषण, नए वस्त्र एवं वाहन आदि की खरीद ऐसे मुहूर्तों में शुभ योग के चलते ज्यादा ज्यादा होती है। शहर के गांधी चौक, तिगरी बाजार, किले की ढाल स्थित सदर बाजार आदि में सजी हुई दुकानें अब उपभोक्ताओं का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। तिगरी बाजार में ज्वेलरी शॉप संचालक मनीष सुराणा ने बताया कि बाजार की स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है। वर्धमान सुराणा ने इसको ध्यान में रखते हुए चांदी के सिक्कों के साथ चांदी के ठोस गणपति एवं लक्ष्मी की विभिन्न मुद्राओं में छोटी मूर्तियों आदि के साथ परंपरागत एवं आधुनिक शैली को ध्यान में रखते हुए डिजाइनदार लेटेस्ट वर्जन की ज्वेलरियां बनवाई गई है। इलेक्ट्रानिक शॉप संचालक राजेश रावल ने बताया कि बाजार गुरु पुष्य नक्षत्र में यूं तो खरीदारी शुभ होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न उत्पादों में एलईडी, वाशिंग मशीन, ब्लूटूथ एवं स्पीकर आदि के साथ ही घरेलू उपयोग में आने वाले आईटम्स मंगाए गए हैं। इसमें उत्पादों के साथ ही कंपनियों के हिसाब से बढिय़ां स्कीम्स भी है। उपभोक्ताओं को नगद के अलावा फाइनेंस में किस्तों पर भी सामान बेचने की स्कीम्स रियायती दर पर दिए जाने की पूरी तैयारी है।
बरतन बाजार में भी उत्साह
बरतन बाजार में भी दुकानदारों में इसको लेकर उत्साह है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार एलमीमियन के प्रेशर कुकर की जगह स्टील के प्रेशर कुकर को ज्यादा तरजीह दी गई है। कारण कि अब लोग स्वास्थ्य को लेकर सजग हुए हैं। इसलिए खरीदारों की मांग पर इस बार स्टील के प्रेशर कुकर, और छोटे-छोटे आकार के बर्तनों में आवश्यक वस्तुओं को रखने संबंधी बरतनों को भी प्राथमिकता दी गई है। इसके साथ ही पीतल एवं तांबा के विभिन्न आकार-प्रकार के बरतनों को भी मंगाया गया है।