26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

VIDEO…जन्माष्टमी पर आज सजेंगे भगवान, मंदिरों में होंगे झांकियों के दर्शन

नागौर. जन्माष्टमी सोमवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान की विशेष झांकी सजेगी। शहर के नगर सेठ बंशीवाला एवं गोपीनाथ मंदिर में विशेष रूप से भगवान सजेंगे। इसके साथ ही मंदिरों में झांकियां भी सजेंगी। इस दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। भगतावाड़ी स्थित गोपीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर […]

Google source verification

नागौर. जन्माष्टमी सोमवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान की विशेष झांकी सजेगी। शहर के नगर सेठ बंशीवाला एवं गोपीनाथ मंदिर में विशेष रूप से भगवान सजेंगे। इसके साथ ही मंदिरों में झांकियां भी सजेंगी। इस दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। भगतावाड़ी स्थित गोपीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। अध्यक्ष गणपतलाल जोशी ने बताया कि शाम सात बजे से मध्य रात्रि भगवान के लड्डू गोपाल के विशेष दर्शन कराए जाएंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में झांकियां भी सजेगी। झांकियों में भगवान के कारागृह में जन्म के साथ उफनती यमुना से होकर वसुदेव के जाने सरीखे दृष्य इसमें दर्शाए जाएंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई है। राजेश सर्वा, गणेश पाटोदिया, रवि डागा, काजोल व्यास एवं राजवीर कंसारा आदि इसमें लगे हुए हैं।
बाजारों में रही चहल-पहल
जन्माष्टमी पर बाजारों में भी चहल-पहल रही। दुकानों पर भगवान के वस्त्र, सिंहासन, मुकुट, मोरपंख वाले मुकुट आदि की खरीद के लिए श्रद्धालुओं में होड़ रही। दुकानों पर सजे लड्डू गोपाल, राधारानी की मूर्ति के साथ ही इनके पहनावे को लेकर शाम तक खरीदारी होती रही। शहर के अहिंसा सर्किल, नया दरवाजा, सदर बाजार, गांधी चौक आदि क्षेत्रों की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही।

बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़