मूण्डवा(नागौर). जिले के नागौर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर मूण्डवा के निकट आज (20 जनवरी) सुबह लोडिंग जीप व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसे का मुख्य कारण घने कोहरे को माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बड़माता मंदिर के पास हुआ। लोडिंग जीप में कुछ लोग नागौर से कुचेरा की तरफ सब्जी लेकर जा रहे थे, वहीं सामने से आए ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया, जिससे जीप का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मूण्डवा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शव वाहन में फंस गए, जिन्हें क्रेन की सहायता से निकाला गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आकेली रोड कुचेरा निवासी सुरेश सांखला (26) पुत्र पापालाल सांखला व रमजान (27) पुत्र फतू मोहम्मद तेली के रूम में हुई है। वहीं घायल होने वालों में कुचेरा निवासी राकेश पुत्र चेनाराम गुर्जर, हुक्माराम पुत्र बलदेवराम मेघवाल, कमल पुत्र श्रवण माली व सुनील सांखला पुत्र पापालाल हैं।