नागौर. कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत प्रगतिशील काश्तकारों को पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा सत्यनारायण गढ़वाल ने बताया कि राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तरीय पुरस्कार क्रमश: 50 हजार, 25 हजार एवं दस हजार का रहेगा। इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। योजना के तहत नागौर जिले की 8 पंचायत समितियों यथा नागौर, मूण्डवा, जायल, खींवसर, डेगाना, रिंयाबड़ी, मेड़ता व भैरून्दा के कृषक पुरस्कार में 5 गतिविधियों अन्तर्गत 40 कृषकों को पुरस्कृत किया जाना है। इसमें से 30 कृषको को पंचायत समिति स्तर पर तथा 10 कृषकों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर (कृषि, उद्यानिकी, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, जैविक खेती और नवाचारी खेती मे से एक-एक कृषक यानि की कुल पांच कृषक का चयन होगा।। पुरस्कार के लिये उन कृषकों का चयन किया जाना है जो कृषि विभाग व समद्ध विभाग की उन्नत तकनीक अपनाकार क्षेत्र में गुणवतायुक्त अधिकतम फसल उत्पादन, पानी संग्रहण व परमपरागत खेती के साथ आधुनिक खेती करते है। यह कृषक इन गतिविधियों में अलग-अलग श्रेष्ठ कार्य कर रहें हैं। पंचायत समिति पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों में से प्रत्येक गतिविधि के लिए दो 2 कृषकों को जिला पर चयनित किया जाएगा। पुरस्कार में चयनित सर्वश्रेष्ठ कृषकों में से प्रत्येक गतिविधिवार के लिए 2-2 कृषकों यानि की कुल 10 कृषक का चयन जिला स्तर पर किया जाना है। राज्य स्तर के पुरस्कार का चयन निदेशक समेती आत्मा जयपुर की ओर से किया जाएगा। जिन कृषकों ने पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत अथवा अन्य किसी भी योजना में किसी भी पंचायत समिति, जिला एवं राज्य पर पुरस्कार को प्राप्त चुका है। ऐसे कृषक वर्ष 2024-25 के पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होंगे। इसके लिए आवेदन पत्र अपने स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार)-मेडतासिटी, व डेगाना, उप निदेशक उद्यान नागौर व मण्डी सचिव, नागौर, मेड़तासिटी, को प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए 30 सितंबर तक आवेदन दिया जा सकता है।