23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

video–नावां में बंद का दिखा व्यापक असर , मेड़ता में रोजाना की तरह खुले बाजार

नावां शहर (नागौर). एससी एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान का नावांशहर में व्यापक असर देखने को मिला। शहर के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे। कई स्कूलों ने अपने स्तर पर की छुट्टी रखी। अन्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर ट्रैफिक कम नजर आया।

Google source verification

– कई स्कूलों ने अपने स्तर पर की छुट्टी

– दोपहर तक शांतिपूर्ण रूप से बंद रहा

नावां शहर (नागौर). एससी एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान का नावांशहर में व्यापक असर देखने को मिला। शहर के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे। कई स्कूलों ने अपने स्तर पर की छुट्टी रखी। अन्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर ट्रैफिक कम नजर आया।

सुरक्षा को लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। दुकानें बंद करवाने के लिए भीम आर्मी के सदस्य और पदाधिकारी बाजारों में घूमते रहे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहे। शांतिपूर्ण रूप से बंद रहा।

मेड़ता सिटी। भारत बंद का शहर में बहुत कम असर रहा। प्रमुख बाजार रोजाना की तरह है खुले। गांधी चौक,बस स्टैंड सहित अधिकांश क्षेत्रों में बंद बेअसर। अनुसूचित जाति संगठनों की ओर से सिविल लाइन से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ज्ञापन दिया गया।

बड़ीखाटू: कस्बे में अनुसूचित जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक लोगो ने रैली निकालकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारत बंद के दौरान कस्बे का सम्पूर्ण बाजार बंद रहा। मुख्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।