CG Naxal News : नारायणपुर। नक्सलियों के शहीद सप्ताह को जिले की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। इससे नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर सुरक्षा बलों की टीम अपना अभियान तेज कर दिया है। इससे सुरक्षा बलों की सयुंक्त टीमें अबुझमाड़ सहित अंदरूनी गांव में दस्तक देंकर नक्सली वारदातों पर लगाम लगाने की कार्यवाही कर रही है। इससे पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु आकाबेड़ा कैम्प से मेटानार, कलमानार एवं आसपास के क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।
इसमें कुकड़ाझोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेटानार में नक्सलियों द्वारा स्मारक बनाया गया था। इससे सुरक्षा बलों की टीम द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए इस नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की टीम आसपास इलाके की सर्चिंग में लगी हुई है।