गोटेगांव. मां कर्मा जयंती के अवसर पर साहू समाज के सदस्यों ने धूमधाम के साथ मां कर्मा की शोभायात्रा निकाली। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुई। यहां पर अतिथियों के माध्यम से मांॅ कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद विचार प्रगट कर स्मरण किया गया। अश्व रथ पर मांॅ कर्मा की विभिन्न झांकियों के साथ समाज से जुड़े लोग धर्म ध्वज हाथ में लेकर पैदल चल रहे थे। वहीं कलाकार के द्वारा संगीत के साथ धर्म नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। इस अवसर पर एक संस्था ने कर्मा जयंती पर शाला में मौजूद समाज के शिक्षक का सम्मान किया। वही मांॅ कर्मा के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।