Video: AAP नेता संजय सिंह का बड़ा हमला, बोले- ‘मोदी ने नारा दिया तुम मुझे ड्रग्स दो, मैं तुम्हें गेहूं दूंगा’
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए Adani सहित कई अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा कि "Modi जी ने Adani को 25,000 Crore की सौगात दी है।" इसके साथ ही तालिबान को 20 हजार टन गेंहू भेजने का दावा करते हुए कहा कि "मोदी जी का नारा-तुम मुझे ड्रग्स दो, मैं तुम्हें गेंहू दूंगा। Taliban 20,000 Crore का Drugs भेजता तो Modi उन्हें 20,000 Ton गेंहू भेजते हैं। तालिबान को आटा, भक्तों को चांटा।"