BJP सांसद सुशील मोदी का दावा- बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 100 के पार
BJP सांसद सुशील मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेस करके कहा कि कल मैंने छपरा जाकर जहरीली शराब कांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय सांसद और तरैया विधायक भी थे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि "छपरा के अंदर मरने वालों का आकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। बड़ी संख्या में लोग पुलिस और प्रशासन के डर से बिना पोस्टमार्टम ही शव को जला दिया। पुलिस वाले घर-घर घूम रहे थे कि अगर शिकायत करोगे, पोस्टमार्टम की बात करोगे तो जेल चले जाओगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की होती तो काफी लोगों को बचा लिया जाता। अगर किसी व्यक्ति ने थोड़ी शराब पी ली तो उसे मरने दिया जाए, नीतीश कुमार ये आपकी नैतिकता नहीं हो सकती है।"