29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

भाई-बहन ने की शादी, फिर मौत.. एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार.. रुला देगा वीडियो

एक प्रेम कहानी जिसका अंत इतना दर्दनाक होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। जिस मंदिर में 23 दिन पहले सात फेरे लेकर साथ जीने की कसमें खाई थीं, उसी मंदिर के पास एक पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Dec 29, 2025

सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बस्तीपुरवा में प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में मौत के बाद सोमवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया, जिससे माहौल बेहद गमगीन हो गया। परिजन रो-रोकर बेहाल नजर आए। हर आंख नम थी और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। हामाई मंदिर के पास जंगल में रविवार सुबह एक पेड़ से युवक-युवती के शव लटके दिखे। मृतकों की पहचान खुशीराम (22) और मोहिनी (19) के रूप में हुई है। दोनों आपस में पट्टीदार थे और करीब तीन साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रिश्ते की वजह से परिवार शुरू में इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए 6 दिसंबर को दोनों ने गांव के पास महामाई मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। बाद में जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मजबूरी में इस विवाह को स्वीकार कर लिया।