Video: कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया ने खोया आपा, सबके सामने कांग्रेस कार्यकर्ता को मारा थप्पड़
शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडिया सामने आया है जिसमें वे एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यकर्ता और उसके साथी हरिहर से कांग्रेस के विधायक रामप्पा के लिए टिकट की मांग कर रहे थे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पूर्व सीएम सिद्धरामैया शुक्रवार सुबह अपने घर के बाहर समर्थकों से घिरे हुए थे। इस दौरान शख्स भीड़ में खड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता अपने पसंदीदा नेता के टिकट की मांग करने लगा। इस पर सिद्धरामैया ने कार्यकर्ता से कुछ कहा और फिर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वे अपनी कार में बैठकर निकल गए। देंखे वीडियो।