Video: जीतन राम मांझी ने फिर जताई बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा, नीतीश कुमार से मांगा समर्थन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समर्थन मांगा। मीडिया को बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि "वो लोग भी मुख्यमंत्री के मैदान में हैं जो युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं, किसी जाति संबंधित हैं। हम भी तो अपनी जाति और गरीब को एक कर रहे हैं। संतोष युवा है और पढ़ा-लिखा भी है। संतोष राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आया है। मैं इसलिए कहता हूं कि अगर नीतीश कुमार चाहे तो संतोष मुख्यमंत्री पद के लिए उचित उम्मीदवार है।" इससे पहले मांझी ने कहा था कि "हम संतोष का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर प्रेषित करते हैं क्योंकि संतोष युवा है, पढ़ा-लिखा है। मुख्यमंत्री के लिए बहुत लोगों का नाम सामने आता है जिन्हें वो पढ़ा सकता है।