बिहार: चलती ट्रेन के नीचे आने से RPF जवान ने आदमी को बचाया; देखें वीडियो
बिहार के पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने एक यात्री को बचाकर दुर्घटना को टाल दिया। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच बने गैप में गिरने ही वाला था। इस वीडियो को रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल शेयर किया है, जिसमें अपील करते हुए कहा गया है कि "बिहार के पूर्णिया में सतर्क आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार हुए यात्री को बचाया। कृपया चलती ट्रेन में चढ़ने/उतरने का प्रयास ना करें।"