40 साल की रूसी महिला नीना कुटीना उर्फ मोही को जब उनकी दो बेटियों के साथ उस गुफा से बाहर निकाला गया जिसमें वो बीते दो महीनों से रह रही थीं तो उनका दिल टूट गया…उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी देते हुए मैसेज किया जिसमें साफ झलकता है कि जंगल से दूर होकर वो कितनी दुखी हैं…महिला उत्तरा कन्नड़ के रामतीर्थ पहाड़ियों में मिली…वह पूरी तरह से आइसोलेशन में रह रही थी…वह घने जंगलों और खड़ी पहाड़ियों से घिरी हुई थी…