‘पंजाब में फिर आतंक उठा रहा सिर’, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर AAP पर निशाना साधते हुए बोली अलका लांबा
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए पंजाब की मौजूदा हालात को चिंताजनक बताया। लांबा ने कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनते ही क्राइम तेजी से बढ़ा है। उन्होंने राहुल गांधी की बात सच साबित हो रही है कि पंजाब में प्रयोग न करें, संवेदनशील राज्य है। राज्य में कानून व्यवस्था की हालत लगातार खराब होती जा रही है. पंजाब में आतंक का दौर फिर सिर उठा रहा है। इसके साथ ही अल्का लांबा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर AAP के नेताओं का नाम गिनाते हुए निशाना साधा।