बिग बॉस या मैच मेकिंग शो! अब तक ये जोड़ियां अपना चुकी हैं फेक लव का फॉर्मुला
विवादित शो के नाम से मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दस्तक दे चुका है। जहां इस शो में आए दिन झगड़े होते हैं तो वहीं घर में प्यार की हवाएं चलना भी आम बात है। हर साल ही शो में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के फूल खिलते नजर आते हैं, इस बार भी शो में शालीन भनोट टीना दत्ता और गौतम को सौंदर्या शर्मा के बीच प्यार पनपता नजर आ रहा है, लेकिन कई लोग से फेक बता रहे हैं। बिग बॉस में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब पब्लिसिटी के लिए कंटेस्टेंट प्यार का सहारा ले रहे हैं। औसा पहले के सीजनों में भी देखा जा चुका है। तो चलिए जानते हैं उन जोडों के बारे में जिन्होंने गेम में बढ़ने के लिए फेक लव का सहारा लिया।