कहीं पेड़ तो कहीं उखड़े बिजली के खंभे, VIDEO में देखिए Amphan Cyclone ने कैसे मचाई तबाही
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान ( Amphan Cyclone ) ने पं.बगाल ( West Bengal ) और ओडिशा ( Odisha ) कहर मचाया है। यहां तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है। बुधवार को करीब 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने दोनों राज्यों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पश्चिम बंगाल में तूफान की वजह से लगभग 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं ओडिशा में तीन लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। तूफान की वजह से पेड़ और बिजली के खंभे सड़कों पर बिखरे पड़े हैं।VIDEO में देखिए चक्रवाती तूफान अम्फान ने किस कदर मचाई तबाही।