दैनिक बारिश का 27 वर्ष पुराना रिकॉर्ड टूटा
बेंगलूरु के मौसम केंद्र पर सबसे अधिक दैनिक वर्षा का नया रिकॉर्ड बना है। सोमवार शाम को रिकॉर्ड तोड़ मूसलाधार बारिश हुई।
शहर के उत्तरी हिस्से में भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के जीकेवीके स्टेशन पर 186.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह शहर में आइएमडी स्टेशन द्वारा 27 वर्षों में दर्ज की गई सबसे अधिक दैनिक वर्षा है।
1 अक्टूबर, 1997 को 178.9 मिमी के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
सोमवार को जीकेवीके स्टेशन पर दर्ज की गई बारिश ने अक्टूबर के लिए बेंगलूरु की औसत मासिक वर्षा को पार कर लिया, जो लगभग 154 मिमी है।