इंदौर, 62वें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से 67 वर्षीय बुजुर्ग को गुरुवार जीवनदान मिला है। जब गोवा से लाया गया लीवर महज 4 घंटे में जुपिटर हॉस्पिटल, इंदौर पहुंचा। यह पहली बार है जब गोवा से रेगुलर फ्लाइट द्वारा लीवर इंदौर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक गोवा के मणिपाल हॉस्पिटल में उपचाररत 45 वर्षीय अजय गिरी को ब्रेन हेमरेज के बाद ब्रेन डेड घोषित किया गया। ऐसे कठिन समय में उनकी धर्मपत्नी ने परोपकार की मिसाल पेश करते हुए अंगदान की सहमति दी। इसके बाद, रात 10:30 बजे रोटो मुंबई द्वारा अलर्ट जारी किया गया और इंदौर संभागीय आयुक्त दीपकसिंह की सतत निगरानी में संपूर्ण प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।इंदौर ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों का सराहनीय योगदानइंदौर एयरपोर्ट पर दोपहर 4:22 बजे लैंड हुआ लीवर 4:37 बजे जुपिटर हॉस्पिटल पहुंच गया।
यह सब मात्र 15 मिनट में ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से संभव हुआ। इंदौर ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों ने इस कार्य में अनुकरणीय सहयोग दिया।मुस्कान ग्रुप की भूमिका
इस नेक कार्य में मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट, इंदौर के सेवादार जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, जुपिटर हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर ऋतुराज एवं निकिता पुरंदर का विशेष योगदान रहासकारात्मक पहल, नवजीवन की आस
यह समूची प्रक्रिया अंगदान के महत्व और मानवीय संवेदना का अनुपम उदाहरण है। अंगदान न केवल एक जीवन बचाता है, बल्कि समाज में परोपकार और सद्भाव का संदेश भी फैलाता है।महत्वपूर्ण योगदानकर्ताइंदौर सांसद शंकर लालवानी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता एवं इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सेक्रेटरी डॉ. वी. पी. पांडे, सोटो, मध्य प्रदेश के नोडल ऑफिसर डॉ. मनीष पुरोहित एवं शुभम वर्मा, पूर्व डीन डॉ. संजय दीक्षित