इंदौर. नगर निगम की रिमूवल टीम ने शनिवार सुबह जोन 11 के वार्ड 55 अंतर्गत 13/1 छोटी ग्वालटोली में चार हजार वर्गफीट में बने तीन मंजिला जर्जर मकान पर कार्रवाई की। निगम के रिमूवल अमले ने बुलडोजर से जैसे ही मकान का खतरनाक हिस्सा हटाना शुरू किया, वैसे ही मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति वहां नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कार्रवाई के दौरान मामूली विरोध हुआ, लेकिन निगम ने काम जारी रखा।जोन 11 के जोनल अधिकारी गीतेश तिवारी ने बताया कि छोटी ग्वालटोली में रामरतन अग्रवाल और अतुल का यह मकान जर्जर घोषित था। इसे हटाने के लिए मकान मालिक को नोटिस दिए, लेकिन अग्रवाल ने न खतरनाक हिस्से हटाए और न ही नोटिस का वैध तरीके से जवाब दिया। इस पर उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया और मियाद खत्म होते ही खतरनाक हिस्सा हटाने रिमूवल टीम पहुंची। मकान अत्यंत जर्जर था, क्योंकि अगले हिस्से को हटाने के दौरान ही मकान का बाकी हिस्सा भी गिर गया।