1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

राजबाड़ा चौक पर मां अहिल्या की हुई महाआरती

– पत्रिका के 17 वें स्थापना दिवस पर अनूठा आयोजन – मिठाई बंटी और हुई आतिशबाजी इंदौर. राजबाड़ा चौक स्थित अहिल्या प्रतिमा पर बड़ी संख्या में भक्त जमा हुए। पत्रिका इंदौर के 17वें स्थापना दिवस पर लोकमाता अहिल्या की स्तुति के बाद महाआरती की गई तो मिठाई का वितरण हुआ। शहर के प्रबुद्धजन ने मां […]

Google source verification

– पत्रिका के 17 वें स्थापना दिवस पर अनूठा आयोजन

– मिठाई बंटी और हुई आतिशबाजी

इंदौर. राजबाड़ा चौक स्थित अहिल्या प्रतिमा पर बड़ी संख्या में भक्त जमा हुए। पत्रिका इंदौर के 17वें स्थापना दिवस पर लोकमाता अहिल्या की स्तुति के बाद महाआरती की गई तो मिठाई का वितरण हुआ। शहर के प्रबुद्धजन ने मां अहिल्या संस्कार, आदर्श, विकास और अनुशासन सहित कई मान बिंदुओं को बनाए रखने के साथ इंदौर को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।लोकमाता अहिल्या बाई होलकर ने संस्कृति की रक्षा, सुशासन की स्थापना और सुनियोजित विकास कर स्वराज स्थापित किया था। इंदौर के साथ पूरा देश लोकमाता की 300वीं जन्म शताब्दी मना रहा है। पत्रिका इंदौर का 17वां स्थापना दिवस राजबाड़ा चौक स्थित मां अहिल्या प्रतिमा पर सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। संस्था उत्कर्ष के प्रकाश खानविलकर, नुपुर पंडित, जान्हवी मुद्सि, राशि सोलंकी, मीनाक्षी देव ने अहिल्या स्तृति प्रस्तुत की तो तबले पर अक्षय चिखलीकर व योगेश्वर कान्हरे ने हार्मोनियम से संगत दी। महाआरती के बाद में आतिशबाजी हुई।

इस अवसर पर पत्रिका इंदौर के स्थानीय संपादक गोविंद ठाकरे ने पत्रिका के ………………..। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने भी शहर के विकास में पत्रिका के अहम योगदान की बात कही।

कार्यक्रम में अहिल्या भक्त मंडल के संयोजक सुधीर देड़गे, उदय राजे होलकर, अशोक डागा, पार्षद रूपाली पेंडारकर व कंचन गिदवानी, सरयू वाघमारे, सीटू छाबड़ा, दीपेश पचौरी, दीप भाण्ड, ज्योत्सना, खराटे, नितिन होलकर, देवेंद्र होलकर, अपूर्व भिड़े, आदित्य फंडसे, राघवेंद्र सिंह होलकर, शरद पाखरे, संजय पहलवान, दीपेश पंचोली व प्रकाश पारवानी शामिल थे। अभ्यास मंडल से रामेश्वर गुप्ता, मालासिंह ठाकुर, पीसी शर्मा, फादर पायस, स्वप्निल व्यास, शब्बीर हुसैन, गुरमीत सिंह छाबड़ा, बसंत सोनी, शफी शेख़, मुन्ताह शेख व अशोक परस्ते मौजूद थे। शीतल रॉय, सोनाली यादव, बंसी लालवानी, कृष्णकांत व्यास, गोविंद लाहोटी, सुदेश गुप्ता, प्रवीण धनोतिया व संजय मेहता भी शामिल हुए। इसके अलावा वकील लीलम कुमार डोहरिया, अनिकेत कारोले, तुलसीराम रघुवंशी, राहुल लोदवाल, नयन काकने, रामलाल बोरासी व संतोष सूर्यवंशी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गणेश चौधरी ने किया।