इंदौर. पुलिस के ‘सेफ क्लिक’ अभियान के समापन पर साइबर मेला लगाया गया। पुलिस ने लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था आधारित कई इवेंट भी हुए। निजी कंपनी के युवा इंजीनियर भी अपना हाईटेक डॉग रोबोट लेकर पहुंचे। यह कोई साधारण डॉग नहीं, बल्कि एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित डॉग था। कमांड मिलते ही इंजीनियर के इशारे पर रोबोट पुलिस के सामने हेलो से लेकर नमस्कार तक करता नजर आया। सुरक्षा दृष्टि और रेस्क्यू में इस रोबोट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस संबंध में लोगों ने जानकारी भी दी गई।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी गांधी हॉल स्थित साइबर मेले में शामिल हुए। कमिश्नर ने बताया, संपूर्ण मध्यप्रदेश में 1 से 11 फरवरी के बीच सेफ क्लिक अभियान चलाया गया। साइबर अपराधों से लोगों को किस तरह बचा सकते हैं, किस तरह सोशल मीडिया, नेट बैंकिंग व अन्य तरह से अपराध घटित हो रहे हैं, की जानकारी देकर जागरुकता बढ़ाई गई।