2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

फॉर्म हाउस में चली दनादन गोलियां, बाहर पानी भर रहे मजदूर की मौत

घायल को कार से अस्पताल छोडक़र भागा आइटी कंपनी का संचालक

Google source verification

इंदौर। शहर के एक फार्म हाउस में अचानक दनादन गोलियां चली और बाहर नल पर पानी भर रहे मजदूर को लगी। सूचना पर फार्म हाउस का मालिक बाहर आया। घायल को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया, बाद में वहां से भाग निकला। घायल की अस्पताल में मौत हो गई। फार्म हाउस आइटी कंपनी के संचालक का है, जो परिवार के साथ वीकेंड पर वहां आया था। पुलिस ने फार्म हाउस की एफएसएल जांच करवाई है। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है।

जोन-1 डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के उमरीखेड़ा स्थित फार्म हाउस की है, जहां गोली चलने से 60 वर्षीय मदनलाल यादव की मौत हुई है। गोली किन परिस्थितियों में चलाई गई, इस संबंध में जांच जारी है। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फार्म हाउस का मालिक विवेक सिंघल आइटी कंपनी का संचालक है, जो वीकेंड पर पत्नी और बच्चे के साथ फार्म हाउस आया था। शाम करीब 6.45 से 7 बजे के बीच अचानक फार्म हाउस में दनादन गोली चलने की आवाज आई। उस समय फार्म हाउस के बाहर नल से मदनलाल पानी भर रहे थे। अचानक कमर में गोली लगने से वे चिल्लाने लगे। फार्म हाउस के वॉच मेन ने यह सूचना सिंघल को दी, जिस पर वह अपनी कार से मदनलाल को लेकर अस्पताल पहुंचा। बाद में वहां से भाग निकला। घायल की मौत हो गई। मौके पर एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा, टीआई तेजाजी नगर टीम के साथ पहुंचे और जांच की।